09 February 2022

dc load line of transistor (ट्रांजिस्टर के लिए dc लोड लाइन)

Definition of dc load line:-

Single stage amplifier DC load line pr कार्य करता है लोड लाइन में एक ऑपरेटिंग प्वाइंट दिया होता है जिसकी मदद से हम दोनों तरफ के प्वाइंट को नोट कर पाते है। 

जब इन दोनों बिंदुओं को मिलाने वाली एक रेखा खींची जाती है, तो ऐसी रेखा को load line कहा जा सकता है । इसे इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह load (भार) पर output का संकेत है। यह लाइन, जब output विशेषता वक्र पर खींची जाती है, तो एक बिंदु पर कनेक्शन बनाती है जिसे operating point या main point या बस Q-point कहा जाता है ।
Load line की विशेषता को निम्न ग्राफ से समझा जा सकता है।

DC load line का ग्राफ -:- 

dc load line । h parameter । define dc load line । hybrid parameters ।
Fig - dc load line ग्राफ
 यह load line केवल तभी draw की जाती है जब transistor को dc biased दिया जाता है परंतु कोई input signal apply नहीं होता है तो इस प्रकार की load line को dc load line कहा जाता है । 

अब समीकरण y = mx + c से 

Vcc = Vce - Ic(Rc+Re) 
Ic (Rc+Re) = Vcc - Vce 
Ic (Rc+Re) = Vce + Vcc 
IC = - Vce/Rc+Re   +   Vcc/Rc+Re 

y = mx + c

m = -1/Rc+Re
C = Vcc/Rc+Re
Vce = Vcc - Ic (Rc+Re)

इस सर्किट को जब biased कर दिया जाता है और सर्किट में कोई भी input पर कोई signal नहीं लगाया जाता है तो इस प्रकार की बनाई गई load line को dc line ग्राफ में समझना आसान होता है।

Circuit Diagram -:- 

dc load line । h parameter । define dc load line । hybrid parameters ।
fig - circuit Diagram

when

Vce = 0

0 = Vcc - Ic (Rc+Re)

Vcc = Ic (Rc+Re)

Ic = Vcc/Rc+Re

when 

Ic =0

Vce = Vcc-Ic(Rc+Re)

Vce = Vcc-0(Rc+Re)

Vce = Vcc

इस circuit को जब Power supply दी जाती है तो यह उस सिग्नल को ट्रांजिस्टर के द्वारा यह biased अवस्था में चला जाता हैं जिस कारण इस सर्किट के इनपुट से आउटपुट पर कोई signal प्राप्त नहीं होता है तब यह dc ग्राफ पर प्रदर्शित हो जाता है।


2 comments:

  1. I want you to keep providing such information, I learned something out of your knowledge, I hope to keep sharing such information thank you.
    visit site

    ReplyDelete
  2. I want you to keep providing such information, I learned something out of your knowledge, I hope to keep sharing such information thank you.
    Facebook bellen

    ReplyDelete